• fulldetail

सेंसेक्स टुडे: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 35.95 और निफ्टी 17.60 अंक चढ़कर खुला

6 December 2019 | 3.23 PM

मुंबई: नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35.95 अंक चढ़कर 40,481.10 पर खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17.60 अंक मजबूती के साथ 11,939.10 पर कारोबार की शुरुआत की।

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय और औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति के आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल तय करेंगे। फेडरल रिजर्व गुरुवार को ब्याज दर पर निर्णय लेने वाला है। इसका वैश्विक शेयर बाजारों पर व्यापक असर पड़ेगा।

सुबह करीब 9:45 बजे सेंसेक्स 4.56 अंकों की तेजी के साथ 40,449.71 पर कारोबार कर रहा रहा था और निफ्टी 4.20 अंकों की वृद्धि के साथ 11,925.70 पर था। इस दौरान टाटा मोटर्स, मारुति, यस बैंक, वेदांता लिमिडेट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटो कॉर्प, एलटी, एचडीएफसी बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट, इन्फोसिस, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में थे तो एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलांयस, आईटीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान में थे।

वहीं, निफ्टी की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, मारुति, यस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में थे तो इन्फ्राटेल, एचसीएलटेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस के शेयर टॉप लूजर्स थे।

Comment Here