• fulldetail

PM Kisan Yojna - अब डाकिया सिर्फ चिट्टी ही नहीं, पैसे भी पहुंचाएगा आपके घर, जानिए क्या है पूरी स्किम

 14 June 2022 | 02:42 PM

नई दिल्ली: पीएम किसान योजना के तहत अब डाकियों द्वारा किसानो को घर - घर जाके पहुचायेंगे
अब लाभार्थियों को क़िस्त के पैसो को लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी| भारतीय डाक विभाग नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है|
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली क़िस्त के लिए किसानो को अब बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी| भारतीय डाक विभाग लाभार्थियों के लिए फ्री में इस सुविधा के लिए एक नई योजन लाया है |
आखिर क्या है ये योजना
इस योजना के तहत किसानो को डाकियो द्वारा घर घर जा कर पीएम किसान स्किम का पैसा पहुंचाया जाएगा|
इस सुविधा का लाभ किसानों को 13 जून से होगा और डाक विभाग एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा रहा है |
इस स्किम के तहत कैसे मिलेगा किसानों को पैसा
डाक विभाग के इस अभियान में डाकिया किसानों के घर - घर जाकर हैंड होल्ड मशीन पर उनके अंगूठे लगवाकर लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि की रकम सौंपेगे| किसानों को घर-घर जाकर रकम सौंपने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार डाक विभाग को दी गयी है|

Comment Here