• fulldetail

फ्लाइट में भी तेज इंटरनेट देने के लिए भारती एयरटेल ग्लोबल एलायंस से जुड़ा:

26 February 2018 | 12.48 PM

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने कस्टमर्स को फ्लाइट में भी बिना अवरोध के डेटा कनेक्टिविटी देगा। इसके लिए एयरटेल ने एक वैश्विक संगठन से हाथ मिलाया है। एयरटेल के कस्टमर्स को फ्लाइट में भी बिना रुके तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।


सीमलेस एलायंस नाम के इस ग्लोबल पार्टनरशिप में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट शामिल हैं। एयरटेल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ये सभी मिलकर सैटलाइट तकनीक के जरिए फ्लाइट में भी हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी देंगे। बयान में आगे कहा गया है, 'एयरटेल ने सीमलेस एलायंस जॉइन किया है जिससे मोबाइल ऑपरेटर्स और एयरलाइंस के बीच इनोवेशन का नया युग शुरू होगा और मोबाइल कंपनियां फ्लाइट में भी अपनी सर्विसेज दे पाएंगी।'


इस वैश्विक पहल का ऐलान रविवार को बार्सिलोना में हुआ। इन 5 फाउंडिंग मेंबर्स के अलावा इंडस्ट्री के दूसरे ऑपरेटर्स भी जुड़ेंगे। सीमलेस एलायंस के सभी मेंबर्स मिलकर डेटा एक्सेस का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और कॉस्ट को कम करने के लिए काम करेंगे। भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'इस इनोवेटिव तकनीक के फाउंडिंग मेंबर होने पर हमें खुशी है, जिससे हम कस्टमर्स को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी दे पाएंगे।'


एयरटेल के ग्लोबल नेटवर्क के 37 लाख कस्टमर्स को फ्लाइट में भी बिना रुकावट के हाइ-स्पीड डेटा सर्विसेज मिल पाएंगी। एयरटेल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है, जिसके एशिया और अफ्रीका के 16 देशों में ऑपरेशंस हैं। विट्टल ने कहा कि हम अपने सभी पार्टनर मेंबर्स की मदद से इस प्लैटफॉर्म को जल्द से जल्द कस्टमर्स तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Comment Here