• fulldetail

SBI सेविंग अकाउंट: अपडेट कर लें ये दो जानकारी वरना कैश निकालने में होगी परेशानी

13 January 2020 | 12.39 PM

नई दिल्ली: क्या आपने भी अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदला है? अगर हां, तो फिर आपको ये दोनों जानकारी अपने बैंक खाते में जरूर अपडेट करनी चाहिए. देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने ग्राहकों को कहा कि मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलने की सूरत में इसे बैंक में जरूर अपडेट कराएं. इससे न सिर्फ अपने बैंक खाते से संबंधित सभी जरूरी लेनदेन के बारे में असानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि किसी फ्रॉड से निपटने में भी मदद मिलेगी. बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी, पिन एक्टिवेशन मैसेज जैसे कई जरूरी जानकारी शेयर करता है.

अगर आपके बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर अपेडट नहीं है तो आप शाम 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच 10 हजार रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर सकते हैं. हाल ही में एसबीआई ने इस समय के लिए 10 हजार रुपये से अधिक रकम निकासी को ओटीपी आधारित विड्रॉल कर दिया है.

एसबीआई ने पिछले हफ्ते ही एक ट्वीट कर ग्राहकों से कहा था कि वो बैंक रिकॉर्ड में अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी अपडेट कर लें. आइए जानते हैं कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए आपको क्या करना होगा.

>> इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. >> लॉग-इन करने के बाद आप 'My Accounts & Profile' सेक्शन में जाएं.

>> इस सेक्शन में जाकर आपको 'Profile' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

>> इसमें आपको 'Personal Details/Mobile' चुनना होगा.

>> अब आप क्विक कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें और फिर उसके बाद एडिट के विकल्प पर क्लिक करें.

>> यहां आप अपना नया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.

>> इसके बाद ओटीपी जेनरेट करने के बाद इसे दिए गए खाली स्थान में भरें.

>> खाली स्थान में ओटीपी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

एसबीआई मोबाइल ऐप के जरिए भी अपडेट करने का विकल्प

आप चाहें तो एसबीआई के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल ऐप में लॉग-इन करने के बाद मेन्यू टैब में जाकर 'My Profile' विकल्प पर टच करना होगा. इसके बाद आप एडिट के विकल्प पर टच करें. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरना होगा. इसके बाद जेनरेट ओटीपी के विकल्प के जरिए ओटीपी जेनरेट करें और दिए गए खाली स्थान में ओटीपी भरें. अंतिम स्टेप में आपको सबमिट के विकल्प पर टच करना होगा.

बैंक ब्रांच से भी करा सकते हैं अपडेट

अपने बैंक खाते के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के लिए आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच भी जा सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलवाने के लिए आपको कोई पहचान पत्र दिखाना होगा.

Comment Here