• fulldetail

एसबीआई : बिना ब्रांच जाये अब खुद करें पासबुक अपडेट वो भी आसानी से

23 December 2019 | 12.54 PM

अगर आप एसबीआई के खाताधारक हैं तो आपको अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए बार-बार बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई एक खास सुविधा दे रहा है, जिसके तहत आप खुद अपनी पासबुक बिना बैंक ब्रांच जाये अपडेट करवा सकते हैं। दरअसल एसबीआई ग्राहकों को स्वयं (पासबुक प्रिंटिंग कियॉस्क) पर बिना किसी परेशानी के अपनी पासबुक अपडेट करने की सुविधा देता है। एसबीआई ने ये कियोस्क की सुविधा कई जगह दे रखी है। बैंकों के लिए अपने ग्राहकों के लेन-देन के रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए उनकी बैंक पासबुक के अपडेट को ट्रैक करना आवश्यक है। पासबुक में जिस दिन खाता खोला गया उस दिन से खाताधारक के लेन-देन का रिकॉर्ड होता है। इस रिकॉर्ड को बैंक शाखा में पासबुक अपडेट करवा कर मैंटेंन करना पड़ता है। मगर अब एसबीआई ने बिना ब्रांच जाये ही यह सुविधा शुरू की है।

कुछ दिन पहले शुरू की है यह सुविधा

एसबीआई ने यह सुविधा कुछ ही दिन पहले ही शुरू की है। 16 दिसंबर को एसबीआई ने ट्वीट स्वयं कियोस्क की जानकारी दी थी। एसबीआई ने बताया था कि "अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए कतार में इंतजार करने की जरूरत नहीं है। स्वयं, जो स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन है, से कुछ ही क्लिक में अपनी पासबुक अपडेट और प्रिंट करें। इसमें आप बचत, रेकरिंग और पीपीएफ खाते की पासबुक अपडेट करवा सकते हैं। एसबीआई की मोबाइल ऐप YONO लाइट के m-Passbook फीचर से भी आपको अपनी पासबुक देखने की सुविधा मिलती है।

ऐसे करें स्वयं का इस्तेमाल

स्वयं मशीन पर प्रिंट का काम बारकोड टेक्नोलॉजी बेस्ड है। इसलिए आपको एक बार बैंक की शाखा जाकर barcode sticker लेना होगा। फिर कियोस्क में अपनी पसंद की भाषा चुनें। अपनी पासबुक का अंतिम प्रिंटेड पेज डालें। यदि प्रिंटिंग एक पेज से अधिक हो तो ओवरलीप चालू करें और SBI Swayam kiosk की स्वयं-सेवा पासबुक प्रिंटिंग सेवा का फायदा उठायें। वहीं योनो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ऐप पर लॉग इन करें। फिर अकाउंट पर के My Balance पर । अब यहाँ सेविंग अकाउंट चुनें और फिर एक आप सारी लेन-देन देख पायेंगे।

Comment Here