• fulldetail

फिल्म 'दबंग 3' रिव्यू : ‘चुलबुल पांडे’ का चुलबुला अंदाज, चुरा लेगा फैंस का दिल

20 December 2019 | 3.22 PM

मुंबई: ‘चुलबुल पांडे’ के साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर हाजिर हैं अपनी धमाकेदार फिल्म दबंग 3 के साथ। सलमान खान ने अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से साफ कर दिया है कि सिल्वर स्क्रीन के असली सुल्तान वो ही है। सलमान खान की फिल्म मास एंटरटेनर होती हैं दर्शकों को भारी संख्या में थियेटर की ओर खींचने का दम रखती है। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बाद सिर्फ सलमान खान ही ऐसे स्टार हैं जो मास एंटरटेनर फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। ये स्टारडम सलमान खान के बाद अभी तक किसी और स्टार को नहीं मिला है। तो कैसी है सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म दबंग 3, आइए जानते हैं।

कैसी ही फिल्म?

जैसा की आप जानते हैं कि ये फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी की तीसीर फिल्म है। इस फिल्म में चुलबुल पांडे की बैक स्टोरी दिखाई गई है। जिससे ये राज खुलेगा कि चुलबुल पांडे आखिर रॉबिन हुड पांडे कैसे बना है। इस फिल्म में चुलबुल पांडे की जवानी के दिनों में खुशी से शुरू हुई लव स्टोरी से लेकर रज्जो से शादी तक की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही फिल्म में बाली यानि विलेन ने कैसे चुलबुल पांडे को रॉबिन हुड पांडे बनाया है ये भी पता लगता है।

क्या है खास?

सलमान खान, सलमान खान और सलमान खान... वो वैसे ही हैं जैसे लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। पूरी फिल्म में सलमान खान ने अपने शानदार एक्शन सीन्स, क्यूटनेस और धमाकेदार डायलॉग्स की पंचलाइन मारी है जो दर्शकों का दिल जीत ले जाती है। अपनी हर फिल्म में सलमान खान वैसे ही रंगीन और मजेदार नजर आते हैं जो हमें बार-बार ये याद दिलाते हैं कि वो इस दौर के सही मायने में सुपरस्टार हैं। आप उन्हें पसंद करें या न करें लेकिन उनके दबंग चार्म को इग्नोर नहीं कर सकते। सलमान खान से बेहतर चुलबुल पांडे का किरदार कोई निभा ही नहीं सकता। इस बार एक्टर ने चौथी बार फिर से कलम भी पकड़ी है और इस फिल्म की स्टोरी खुद ही लिखी है। खास बात ये है कि इस डिपार्टमेंट में भी एक्टर ने बाजी मार ली है। फिल्म के डायलॉग और स्टोरी लाइन बेहद मजबूत है। दबंग 2 में जैसी की कमी थी (विलने) वो इस फिल्म में पूरी लगती है। फिल्म में कॉमेडी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस फिल्म में एक्टर सलमान खान के किरदार के अलावा बाकी किरदारों पर भी पूरा फोकस है जो फिल्म को खास बनाता है।

सोने पर सुहागा है निर्देशक प्रभुदेवा का डायरेक्शन। सलमान खान के वो फेवरेट डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर ने भी अच्छा काम किया है। कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप का दमदार अभिनय फिल्म की यूएसपी है। वहीं, महेश लिम्या का कैमरावर्क और साजिद-वाजिद का शानदार संगीत फिल्म को मजबूती देता है।

क्या है कमी?

फिल्म की लंबाई थोड़ा खलती है। इसके अलावा फिल्म में साजिद-वाजिद का अच्छा संगीत होने के बावजूद वो फिल्म के साथ मैच करता हुआ नहीं लगता। वहीं, फिल्म का टाइटल ट्रैक और ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ भी खास इंप्रेस नहीं करता है।

बीएल का फैसला?

लेकिन इन कमियों के बावजूद सलमान खान की फिल्म धमाकेदार, दमदार, जोरदार और मसालेदार है। ये फिल्म पैसा वसूल है और दर्शकों को सिनेमाघऱ में खूब एंटरटेन करेगी। बॉलीवुड लाइफ की ओर से फिल्म को पूरे साढ़े तीन स्टार।

Comment Here