• fulldetail

अब बिना कार्ड और पैसे दिए करें शॉपिंग, जानें SBI की इस खास सर्विस के बारे में सबकुछ

20 December 2019 | 3.09 PM

नई दिल्ली: अगर दुकान पर पहुंचकर याद आता है कि आप अपना एटीएम कार्ड घर पर ही रखा भूल आए हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है. बैंक की मोबाइल से भुगतान करने वाली नई सर्विस 'एसबीआई कार्ड पे' (SBI Card Pay) है. इसमें प्वाइंट ऑफ सेल्स (POS) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा होती हैं. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर बस एक टैप करना होगा और इसके लिए उन्हें पीओएस पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप किए बिना पेमेंट हो जाएगी. आइए जानें इस नई सर्विस के बारे में...

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल-

>> SBI Card Pay का इस्तेमाल करने के लिए कार्ड होल्डर्स को एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप पर अपने कार्ड को एक बार रजिस्टर करना होगा.

>> कार्ड का रजिस्ट्रेशन होने के बाद ग्राहकों को लिए पेमेंट करना बहुत आसान हो जाएगा. फोन को अनलॉक करके मोबाइल को प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल (POS) के नजदीक लाते ही पेमेंट हो जाएगा.


>> SBI कार्ड ने इस सुविधा को VISA प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है. यह किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूज की जा सकती है. इसमें एंड्रॉयड ओस किटकैट (KitKat) वर्जन 4.4 और इससे ऊपर के ओएस यानी ओपरेटिंग सिस्टम (OS) होंगे.

2 हजार रुपये तक कर सकते हैं पेमेंट-

SBI ने कार्ड पे ग्राहकों को इच्छा अनुसार प्रति ट्रांजेक्शन तक करनी की छूट दी है. साथ ही, इसमें रोजाना ट्रांजेक्शन लिमिट भी तय करने की छूट मिलती है. अभी दूसरे एचसीई वाले ऐप ग्राहकों को 2000 रुपये तक प्रति ट्रांजैक्शन और प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक ही ट्रांजैक्शन की अनुमति देते हैं.

Comment Here