• fulldetail

BHIM एप से ट्रांजेक्शन हुआ सस्ता, इतने रुपये तक लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं

3 September 2019 | 4.07 PM

नई दिल्ली: मोदी सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए BHIM UPI से ट्रांजेक्शन करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को माफ कर दिया गया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि भीम एप के जरिए 100 रुपये तक पेमेंट करने पर कोई MDR चार्ज नहीं देना होगा. जबकि, उससे अधिक ट्रांजेक्शन करने पर मैक्सिमम चार्ज 100 रुपये लगेंगे. इसका फायदा मर्चेंट उठा सकते हैं.

NPCI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, MDR चार्ज बैंक की तरफ से कमीशन के तौर पर लिए जाते हैं. अब इस कमीशन की नई दर को लागू किया गया है. किसी भी ट्रांजेक्शन पर यह 0.30 फीसदी होगा. मैक्सिमम यह 100 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता है. वर्तमान में MDR चार्ज की बात करें तो 2000 रुपये तक 0.25 फीसदी और उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 0.65 फीसदी है. बदले हुए नियम 1 अक्टूबर 2019 के लागू होंगे.

BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप्लीकेशन भारत सरकार का है. इसकी मदद से मिनटों में आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. BHIM एप UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) की मदद से काम करता है. इस एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल नंबर या UPI ID की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इस एप में एक साथ आप कई बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं. अलग-अलग बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग मोबाइल एप की जरूरत नहीं होती है.

Comment Here