• fulldetail

इस बड़े प्राइवेट बैंक में FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, नई दरें लागू:

7 August 2018 | 12.27 PM

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर 0.6 प्रतिशत तक बढ़ाई है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित ब्याज दरें 6 अगस्त से लागू हो गई हैं. मियादी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ऋण की ब्याज दरों पर भी दबाव बनेगा.


बैंक ने छह महीने से लेकर पांच साल की मियादी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. छह महीने से नौ महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत की गई है.


9 महीने तीन दिन से लेकर एक साल से कम की जमा पर ब्याज दर 0.6 प्रतिशत बढ़ाई गई है. वहीं एक साल की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत की गई है.


दो साल एक दिन से लेकर पांच साल की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई गई है. रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह रेपो दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था.


गौरतलब है कि RBI ने पिछले हफ्ते हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया था. HDFC बैंक की FD दरें बढ़ने के बाद अब कर्ज दरों में भी बढ़ोत्तढरी होने की संभावना है.

Comment Here