• fulldetail

टीसीएस आज करेगा क्वार्टर परिणामों की घोषणा:

10 July 2018 | 1.10 PM

मुंबई: आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस आज शाम को अपना तिमाही परिणाम घोषित करेगी. बड़े ब्रोकरेजों का मानना है कंपनी इस तिमाही में अच्छा परिणाम घोषित करेगी. कंपनी ने विदेश में खासा कारोबार किया है.

एचडीएफसी सिरक्यूरिटीज को उम्मीद है कि कंपनी शानदार विकास दर दिखाएगी. पिछले क्वार्टरों और पिछले कुछ सालों में कंपनी ने काफी तरक्की की है और यह आंकड़ों में देखा जा सकता है.


रुपये में कंपनी का रेवेन्यू 33925 करोड़ रुपये आंका गया है, यह 5.8 प्रतिशत और 14.7 प्रतिशत क्रमश: क्वार्टर ऑन क्वार्टर और साल दर साल का रहा है.


आईडीबीआई कैपिटल का मानना है कि आईटी कंपनियों के क्षेत्र में टीसीएस सबसे ज्यादा विकास दर्ज करेगी. वित्तवर्ष 2018 में कंपनी ने तिमाही दर तिमाही में 3.2 प्रतिशत का विकास दर्शाया है. कंपनी का मानना है कि निवेशकों को 2018 के लिए टीसीएस के बजट पर ध्यान देना चाहिए. कंपनी की भविष्य की योजनाऔर डिजिटल सर्विसेस के विकास पर नजर रखनी चाहिए.


एडिलवेस की राय में टीसीएस ने क्वार्टर दर क्वार्टर डॉलर रेवेन्यू में 3.1 प्रतिशत का विकास दर्ज किया है. सभी नजरें टीसीएस के रेवेन्यू ग्रोथ पर हैं.

Comment Here