• fulldetail

मुकेश अंबानी की इस घोषणा से अमेजन और वॉलमार्ट के सामने आई बड़ी चुनौती,जानिए कौनसी?

7 July 2018 | 12.11 PM

मुंबई: रि‍लायंस इंडस्ट्री ज लि‍मि‍टेड (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम की बैठक में एक ऐसी बात कही जिससे कि दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ साथ भारत की कई कंपनियों के होश उड़ना तया है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगला बड़ा दांव ऑनलाइन मार्केटप्लेनस खेलने को तैयार है. अंबानी ने कहा कि RIL ऑनलाइन और रि‍टेल, दोनों को मि‍लाकर एक नया प्ले टफॉर्म बनाने की योजना पर काम कर रही है.


इससे यह साफ है कि वॉलमार्ट जिसने हाल ही भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया है और अमेजन जिसने भारत में कारोबार विस्तार की योजना बनाई है, दोनों के सामने एक चुनौती आने वाली है. मुकेश अंबानी ने कंपनी की इस योजना के बारे में अपने शेयर धारकों को गुरुवार की बैठक में जानकारी दी. इस प्लेनटफॉर्म को बनाने में ग्रुप की रि‍लायंस रि‍टेल लि. और रि‍लायंस जियो इंफोकॉम लि. शामि‍ल होंगी.


RIL की योजना हाइब्रि‍ड ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन रि‍टेल को शुरू करने की है. इस प्लेमटफॉर्म को ग्रुप की टेलि‍कॉम सर्वि‍स और 7,500 रि‍टेल स्टोिर्स के साथ मि‍लाकर बनाया जाएगा. कंपनी की योजना से जुड़े लोगों के मुताबि‍क, यह एक तरह से हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर का मि‍लन है, जहां कोई भी, कभी भी और कहीं से भी समान खरीद सकता है.


बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि इस वक्तए रि‍लायंस एक टेक्नो्लॉजी प्लेेटफॉर्म कंपनी बनने की राह पर है. ऐसे में हमें हाइब्रि‍ड ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन कॉमर्स प्लेीटफॉर्म में सबसे ज्या दा ग्रोथ की संभावनाएं देख रहे हैं. रि‍लायंस प्लेइटफॉर्म पर कस्टऑमर्स के लि‍ए घर के पास या ऑनलाइन या कि‍सी ऑफलाइन स्टोेर्स के उपलब्धं ऑप्शयन को दि‍खाएगा. कंपनी कस्टिमर्स को प्रोडक्ट्स् की डि‍लि‍वरी करेगी या उसे पास के स्टो र्स से प्रोडक्ट लेने का विकल्प भी देगी.

Comment Here