• fulldetail

ड्राइविंग लाइसेंस की होम डिलीवरी, यहां जल्द घर पर मिलेगी सरकारी सेवा:

6 July 2018 | 12.22 PM

अगले महीने से आपको 100 से भी ज्यादा सरकारी सेवाएं सीधे आपके घर पर मिलेंगी. इनके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस व्यवस्था के तहत ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र और मैरेज सर्टिफ‍िकेट समेत अन्य दस्तावेज सीधे आपके घर पर पहुंचेंगे.


इस व्यवस्था के दिल्ली में अगस्त से लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को 'ड‍िपार्टमेंट एडमिनिस्ट्रिमटेटिव रिफॉर्म्स प्रपोजल को बिडर को देने पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस प्रपोजल का काम VFS Global Services को दे दिया गया है. इससे पहले कैबिनेट ने 40 सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद अन्य 30 और सेवाएं इस लिस्ट में जोड़ी गई हैं. आने वाले दिनों में 30 और नई सेवाएं इसमें शामिल की जाएंगी.


इस दौरान सिसोदिया ने बताया कि इस स्कीम को अगले दो महीनों के भीतर लागू कर दिया जाएगा. योजना के मुताबिक एजेंसी के जरिये मोबाइल सहायकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.


दिल्ली के आम नागरिकों को कॉल सेंटर में कॉल करना होगा. यहां उनसे कुछ जानकारी ली जाएगी. कॉलर को बता दिया जाएगा कि वह सभी दस्तावेज अपने पास तैयार रखे. इसके बाद नजदीकी मोबाइल सहायक को इसकी सूचना दी जाएगी और मीटिंग तय की जाएगी.


हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में आपको ड्राइव‍िंग टेस्ट के लिए एमएलओ ऑफ‍िस जाना होगा. शुरुआती दौर में 300 से भी ज्यादा पुलिस की तरफ से वेरीफाइड मोबाइल सहायक भर्ती किए जाएंगे. बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.
घर पर ही सरकारी सेवा हासिल करने के लिए लोगों को एक फीस भी अदा करनी होगी. उसके बाद ही इसका फायदा आम लोगों को मिल सकेगा.

Comment Here