• fulldetail

SBI के करोड़ो ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 जनवरी से बैंक बदल रहा है ATM से जुड़ा ये नियम

26 December 2019 | 3.36 PM

नए साल से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. SBI ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी (Bank Facility) और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन (Fraud ATM Transaction) से बचाने के लिए ये कदम उठाया है. बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है. यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी. इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा. यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

कैसे काम करेगा ये सिस्टम

>> SBI एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा.

>> यह OTP सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा.

>> इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

>> यह प्रक्रिया किसी और बैंक के ATM पर काम नहीं करेगी क्योंकि फिलहाल नेशनल फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है.

>> बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा.

Comment Here