• fulldetail

Google लाया है 'गो एडिशन' ऐप,जानिए इसके नए फीचर्स:

30 July 2018 | 11.22 AM

गूगल ऐप्स और सर्विसेज के लाइटवेट वर्जन 'गो एडिशन' को लेटेस्ट अपडेट में नए फीचर्स मिल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल YouTube Go, Maps Go और Google Go ऐप्स को नए फीचर्स और फंक्शन के साथ अपडेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


लेटेस्ट अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स

YouTube Go ऐप के लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स फोन के गैलरी ऐप में डाउनलोडेड वीडियोज (.yt फाइल फॉर्मेट में) को सर्च कर सकेंगे. इस फीचर को फिलहाल लाइव नहीं किया गया है और गूगल ने कंफर्म किया है कि इसे साल के अंत तक लाइव कर दिया जाएगा.


Google Maps Go की बात करें तो गूगल ने आखिरकार टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन वॉयस गाइडेंस को जोड़ दिया है. वॉयस गाइडेंस 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. हालांकि यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा मैनुअल तरीके से जोड़ना होगा.


वहीं Google Go ऐप की बात करें तो अब इसमें पेज के एक-एक वर्ड को हाइलाइट कर लाउड पढ़ने की क्षमता दी गई है. कंपनी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में रीड आउट लाउड फीचर 28 भाषाओं में उपलब्ध होगा.

Comment Here