• fulldetail

Post Office FD : मिलता है बैंक से ज्यादा ब्याज, जानें इसके अन्य फायदे?

4 February 2020 | 5.19 PM

नई दिल्ली: ऐसा नहीं है कि एफडी केवल बैंक में ही हो सकती है। अगर लोग चाहें तो पोस्टा ऑफिस में भी एफडी करा सकते हैं। इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट कहा जाता है। यहां पर बैंक से ज्याटदा ब्याज मिल रहा है। इस वक्त जहां भारतीय स्टेटट बैंक (SBI) अधिकतम 6.25 फीसदी ब्याभज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट में अधिकतम ब्याहज 7.7 फीसदी तक मिल रहा है। इसके अलावा अगर कोई 5 साल के लिए अपना पैसा इस स्कीम में जमा करता है, तो उसे इनकम टैक्सइ छूट का फायदा भी मिलेगा। इनकम टैक्स की यह छूट 80सी के तहत मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट की ब्याज दरें 1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.9 फीसदी

5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 7.7 फीसदी पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट में न्यूनतम जमा पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट में न्यूीनतम 200 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है। यहां पर अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।

जानें पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट के नियम पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट में सिंगल और संयुक्त नाम से से पैसा जमा कराया जा सकता है। यहां पर नॉमिनेशन की भी सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट अकाउंट को एक पोस्ट। ऑफिस से दूसरे पोस्टि ऑफिस में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।

एक से ज्यादा टीडी अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोलना संभव पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट के तहत एक से ज्याेदा अकाउंट यानी एफडी कराईं जा सकती हैं। पोस्टफ आफिस में सीबीएस वाली शाखाओं में पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट का पैसा किसी भी पोस्ट ऑफिस से निकाला जा सकता है। अगर पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट यानी एफडी मैच्योर होने के बाद अपने आप ही रिन्यू हो जाती है। यह उतने समय के लिए ही रिन्यूं होती है, जितने समय के लिए पहली कराई गई हो।

Comment Here