• fulldetail

JioPhone 2 की फ्लैश सेल कुछ देर में शुरू होने वाली है, जल्द उठाये फायदा:

16 August 2018 | 11.47 AM

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के जियो फोन (Jio Phone) का अपग्रेड वर्जन जियो फोन 2 (JioPhone 2) की फ्लैश सेल कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जियो की तरफ से जियो फोन 2 की फ्लैश सेल गुरुवार (16 अगस्त) को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. जियो के इस 4G फीचर फोन की कीमत 2,999 रुपये है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सीएमडी मुकेश अंबानी ने जियो फोन 2 की घोषणा 5 जुलाई को कंपनी की एजीएम के दौरान की थी. अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो जियो की आधिकारिक वेबसाइट (www.Jio.com) से ले सकते हैं.


पुराने ब्लैकबेरी की तरह


Jio Phone 2 को जुलाई में लॉन्च किया था. यह फोन 2017 में आए जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है. फोन के बड़े बदलावों के बारे में बात करें तो इसमें क्वर्टी की-पैड है. फोन के लुक की बात करें तो यह पुराने ब्लैकबेरी फोन की तरह है. कंपनी ने इसे 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. नए फोन में पुराने जियो फोन के मुकाबले कई नए फीचर्स दिए गए हैं.


स्पेशिफिकेशन


जियो फोन 2 में हॉरिजेन्टल डिस्प्ले दिया गया है. जियो फोन की तरह Jio Phone 2 काई ऑपरेटिंग सिस्टम (Kai OS) पर रन करता है. इसमें 512 एमबी रैम और 4 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Jio Phone 2 में व्हाट्सएप, फेसबुक और यू-ट्यूब की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि जियो फोन के अपग्रेड वर्जन में भी जल्द ही यह सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.


कैमरे की बात करें तो दोनों जियो फोन में 2 MP का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है. रिलायंस जियोफोन 2 में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. जियो फोन में भी यही कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.


ऐसे सबसे पहले खरीदें

जैसा कि आपको पता है कि 16 अगस्त को जियो फोन 2 की सेल दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है. ऐसे में इसे खरीदने को लेकर काफी लोगों में होड़ हो सकती है. अगर आप सबसे पहले जियो फोन 2 लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अच्छी स्पीड वाला हो और आप 12 बजते ही इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दें.

Comment Here