• fulldetail

EMI पर खरीद सकेंगे ब्रांडेड कपड़े, Myntra कंपनी ने निकाला ऑफर:

15 March 2018 | 2.58 PM

नई दिल्ली: आपने इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल तो ईएमआई पर लिया होगा, अब आप कपड़े भी ईएमआई पर ले सकते हैं। मिंट्रा 51 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर कपड़े ऑफर कर रहा है। मिंट्रा कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले ऑनलाइन सेक्टर में उपभोक्ताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए इस तरह की पहल करने करने वाला पहला ऑनलाइन फैशन रिटेलर बन गया है।


इक्वेटेड मंथली इन्स्टॉलमेंट (ईएमआई) ऑफर अधिकतर महंगे सेलिंग प्राइस (एएसपी) वाले आइटम्स की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर दिए जाते हैं। यह ऑफर हालांकि मिंट्रा पर कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स पर दिया जा रहा है, जिनकी कीमत 1,300 रुपये या उससे कम है।


हालांकि, यह ऑफर जबॉन्ग पर उपलब्ध नहीं है। एक समय जबॉन्ग ऑनलाइन फैशन इंड्स्ट्री में मिंट्रा की प्रतिद्वंद्वी था। गुड़गांव की कंपनी जबॉन्ग कैश की तंगी और घटती बिक्री के चक्र में फंस गई और जुलाई 2016 में उसे मिंट्रा ने 7 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। दोनों पोर्टल पर फैशन असेसरीज बेचने वाले सेलर्स का कहना है कि मिंट्रा अपनी सहयोगी कंपनी जबॉन्ग को अपने प्राइवेट लेबल्स के मंच में बदल रही है, जो एक समय एक्सक्लुसिव इंटरनैशनल ब्रैंड्स के लिए प्लैटफॉर्म हुआ करती थी।


मिंट्रा ने इस पहल पर ईमेल से पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। हालांकि, इस स्कीम को अमल में लाने वालों में शामिल एक शख्स ने बताया कि यह सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है, जो प्रॉडक्ट पहले खरीद सकते हैं, लेकिन भुगतान बाद में करना चाहते हैं। एक दूसरे शख्स ने कहा कि यह स्कीम ऑनलाइन कंपनी को फिजिकल स्टोर और फेरी वालों के साथ कॉम्पिटीशन करने में मदद करेगी।


रिटेल कंसल्टेंसी फर्म थर्ड आईसाइट के देवांग्शु दत्ता ने कहा कि यह पहल 30 साल से कम उम्र के उन युवाओं को आकर्षित कर सकती है, जिनका फैशन की तरफ झुकाव है और जिन पर वित्तीय जिम्मेदारियां कम हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्कीम 2 टियर और 3 टियर शहरों के उपभोक्ताओं के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है, जहां के लोग एक समय के बाद अपने खर्च बढ़ाना चाहते हैं।


फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, एमेक्स, एचएसबीसी जैसे प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है। ये बैंक प्रॉडक्ट्स की क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 3-24 महीनों के लिए 13 से 15 पर्सेंट ब्याज लेंगे। रिटेल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के कदम का मकसद उपभोग को बढ़ाना है। दत्ता ने कहा, 'इससे ग्राहकों को हर महीने कम भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, लेकिन इससे मांग में बढ़ोतरी होगी या नहीं, यह सवाल बना हुआ है।'


भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है। इससे फैशन रिटेल का हुलिया भी बदल रहा है। आज 70 अरब डॉलर के इंडियन फैशन मार्केट का करीब 7-9 अरब डॉलर का हिस्सा डिजिटल प्रभाव में आ चुका है। यह प्रभाव साल 2020 तक चार गुना होकर करीब 30 अरब डॉलर के मार्केट को अपनी जद में ले सकता है। यह बात मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक रिपोर्ट में कही गई है।

Comment Here