• fulldetail

2000 रुपये तक की शॉपिंग के लिए RBI का बड़ा फैसला

15 January 2020 | 11.06 AM

नई दिल्ली: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अब आपको 2000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की जरूरत नहीं होगी. साथ ही, आरबाई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट भी पेश किया है. इसके लिए 10 हजार रुपये तक की शॉपिंग की जा सकती है.

देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी और मोबाइल ऐप ट्रांजेक्शोन में वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की जरूरत को खत्मइ कर चुके हैं. इसको खत्म करने पीछे मुख्य वजह ट्रांजेक्शान (पैसों के लेन-देन) को तेज और सुविधाजनक बनाना है. कंपनियों ने ये फैसला RBI ने बैंकों को बिना OTP ऑनलाइन ट्रांजेक्श न की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. यह बात उस मामले में लागू है जहां मर्चेंट कस्ट मर को वेरिफाई कर सकता है.

Comment Here