• fulldetail

Dish TV ने एक नई मल्टी टीवी पॉलिसी पेश की अपने ग्राहकों के लिए:

30 April 2019 | 1.25 PM

नई दिल्ली: हाल ही में ट्राई ने अपने डीटीएच और केबल नियमों में कुछ बदलाव किए थे। इस नए नियम के तहत यूजर्स अपने मन मुताबिक चैनल्स को चुन सकते हैं। अब डिश टीवी ने भी एक नई मल्टी टीवी पॉलिसी पेश की है। इस नई पॉलिसी के तहत यूजर मात्र 50 रुपए की नेटवर्क कैपेसिटी फी देकर सेकेंडरी कनेक्शन ले सकते हैं। मल्टी-टीवी पॉलिसी के तहत यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन से सेकेंडरी कनेक्शन में चैनल्स मिरर करता है। वहीं, अलग विकल्प भी चुन सकता है।


यूजर्स मात्र 50 रुपए में खरीद सकेंगे मल्टी-कनेक्शन
डिश टीवी ने कहा है कि मल्टी-टीवी सब्सक्राइबर्स को दूसरे, तीसरे और चौथे कनेक्शन के लिए मात्र 50 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। मल्टी-टीवी कनेक्शन का मतलब है कि एक यूजर एक नाम पर कई कनेक्शन ले सकता है। ये मल्टी-टीवी यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन और सेकेंडरी कनेक्शन में चैनलों के एक ही सेट को मिरर कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों पर अलग-अलग चैनल भी चला सकते हैं।


डिश टीवी का 265 रुपए का ऑल इन वन पैक
इसके साथ ही डिश टीवी अपने ग्राहकों को सस्ते दामों में ऑल इन वन पैक भी दे रही है। इस प्लान की कीमत मात्र 265 रुपए हर महीने है। यह Super Family plan है। इसमें हर लोकप्रिय कैटेगरीज के 197 चैनल समेत Dish TV सर्विसेज शामिल हैं।

Comment Here