• fulldetail

एक्सपर्ट्स : जियो के धमाकेदार कैशबैक ऑफर के बाद अन्य कंपनियों पर नए ऑफर लाने का भारी दवाब

10 November 2017 | 12.52 PM

मुंबई : रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड सब्सक्राइबर्स के लिए कैशबैक ऑफर्स और डिस्काउंट कूपंस की बारिश कर दी है। इस कदम के चलते टैरिफ वॉर से पहले से जूझ रही टेलिकॉम इंडस्ट्री के जल्द उबरने की उम्मीदों पर फिर सवाल उठ गया है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में पिछले एक साल से चल रहे प्राइस वॉर के बाद अक्टूबर में जियो ने अपने 399 वाले प्री-पेड प्लान की अवधि 80 दिनों से घटाकर 70 दिन कर दी थी। इसके बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।


जियो प्राइम मेंबर्स के लिए 399 रुपये और इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर्स का ऐलान गुरुवार को किया गया। यह ऑफर 2599 रुपये मूल्य का है, जिसमें 50-50 रुपये के आठ वाउचर्स होंगे, जिन्हें मायजियो डिजिटल वॉलिट में जमा किया जाएगा। बाद में हर रिचार्ज या टॉप-अप डेटा पर 50 रुपये का डिस्काउंट पाने में बारी-बारी एक-एक वाउचर का उपयोग किया जा सकेगा। सब्सक्राइबर्स 99 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबर बन सकते हैं।


इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को 300 रुपये के वाउचर्स मिलेंगे, जो ऐमजॉनपे, ऐक्सिसपे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम और फोनपे सरीखे जियो के पार्टनर मोबाइल वॉलिट्स में जमा होंगे। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर शॉपिंग और कुछ खास पोर्टल्स से फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए 1899 रुपये तक के वाउचर मिलेंगे। हालांकि इसमें मिनिमम खरीदारी जैसी शर्तें भी होंगी। ये ऑफर्स 10 नवंबर से 25 नवंबर तक वैलिड हैं।

Comment Here