• fulldetail

बजट के बाद गोल्ड हुआ सस्ता, बाजार में लौटे ग्राहक:

9 February 2018 | 2.17 PM

डॉलर में मजबूती और अमेरिका में फेडरल रिजर्व के लोन महंगा करने के आसार के चलते गोल्ड पिछले दो दिनों में करीब 3 प्रतिशत सस्ता हुआ है। गोल्ड के सस्ता होने से भारत में लोग इसकी खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दुनिया में गोल्ड की मांग के लिहाज से भारत दूसरे नंबर पर है।


ट्रेड सूत्रों ने बताया कि दाम में कमी के चलते जहां गोल्ड में दिलचस्पी बढ़ी है, वहीं जो लोग कस्टम ड्यूटी में कम होने की उम्मीद में अब तक खरीदारी रोके हुए थे, वे भी बाजार में आ रहे हैं। इस तरह की अटकलें लग रही थीं कि इस साल के बजट में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी को 10 पर्सेंट से घटाकर 4 पर्सेंट किया जाएगा। हालांकि, यह उम्मीद पूरी नहीं हुई।


पेंटागोल्ड बुलियन के डायरेक्टर केतन श्रॉफ ने बताया, 'दाम में कमी आने से लोगों की रुचि गोल्ड में बढ़ेगी।' चीन के नए साल के शुरू होने पर दाम और कम हो सकते हैं क्योंकि तब चीन में इसकी मांग कम होगी, जो इसका दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट है। पीएनजी जूलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गाडगिल ने बताया कि पिछले दो दिनों में फुटफॉल में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, 'हमारे स्टोर में भारी भीड़ नहीं जुट रही है, लेकिन पहले की तुलना में अब अधिक लोग आ रहे हैं। बजट के बाद लोगों की दिलचस्पी गोल्ड खरीदने में बढ़ी है।'


कुछ बुलियन डीलरों और ट्रेडरों का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) टैक्स लगाए जाने के बाद शेयर बाजार को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। इस वजह से भी निवेशक गोल्ड के बारे में विचार कर रहे हैं, जिससे पिछले साल उन्हें 7-8 पर्सेंट का रिटर्न मिला था। गोल्ड के दाम में गुरुवार को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट आई और यह चार हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गया। स्पॉट मार्केट में गोल्ड 0.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,312.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जो 10 जनवरी के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। सेशन के दौरान इसने 1,309.51 डॉलर का लेवल भी छुआ था।


जानकारों का कहना है कि स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 25 जनवरी के 1,366 डॉलर के पीक से 4 प्रतिशत कम हुई है। एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 25 जनवरी को 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 29,850 रुपये हो गई है। इस दौरान एमसीएक्स पर गोल्ड 2.5 पर्सेंट सस्ता हुआ है।


एंजेल कमोडिटी ब्रोकिंग में (नॉन एग्री कमोडिटीज ऐंड करेंसीज) के चीफ ऐनालिस्ट प्रथमेश माल्या ने बताया, 'डॉलर में रिवाइवल आगे चलकर 2018 की थीम होगी। अमेरिका में टैक्स रेट में कटौती हुई है और डॉनल्ड ट्रंप ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश बढ़ाने का वादा किया था। इकनॉमिक इंडिकेटर्स और दूसरे फैक्टर्स को देखकर लग रहा है कि अगले तीन महीने में गोल्ड सस्ता हो सकता है।'

Comment Here