• fulldetail

कार और बाइक का इंस्योरेंस होगा सस्ता

आने वाले समय में आम ग्राहकों के लिए मोटर बीमा प्रीमियम सस्‍ता होगा जबकि ज्‍यादा रिस्‍क वाले वाहनों मसलन बस ट्रक और ऑडी जैसी गाडि़यों के ओनर को ज्‍यादा प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है। इन्‍श्‍योरेंस इंडस्‍ट्री ने आम ग्राहक के लिए मोटर बीमा प्रीमियम सस्‍ता करने और जिम्‍मेदारी से ड्राइविंग को प्रोत्‍साहित करने के लिए इस बारे में एक प्रस्‍ताव तैयार किया है। इस प्रस्‍तान को मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के मसौदे में जुड़वाने के लिए इन्‍श्‍योरेंस इंडस्‍ट्री जल्‍द ही संसद की स्‍थाई समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने वाली है।
आम ग्राहकों के लिए ऐसे कम होगा मोटर बीमा प्रीमियम
जनरल इन्‍शयोरेंस कंपनियों का प्रतिनिधित्‍व करने वाली संस्‍था जनरल इन्‍श्‍योरेंस काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल आर. चंद्रशेखरन ने बताया कि हम संसद की स्‍थाई समिति के समक्ष ऐसे प्रस्‍ताव रखेंगे जिससे यह सुनिश्चित हो कि आम चार पहिया या दोपहिया चालकों के लिए प्रीमियम सस्‍ता हो जबकि ऐसे वाहन जिनसे दुर्घटना का ज्‍यादा खतरा रहता है या जिन पर रिस्‍क अधिक होता है उनके लिए अधिक प्रीमियम हो। वाहनों के कुछ सेगमेंट से क्‍लेम अधिक आता है। मौजूदा समय में इसकी कीमत जिम्मेदारी से ड्राइविंग करने वाले आम आदमी को भी चुकानी पड़ती है और उसे ज्‍यादा प्रीमियम देना पड़ता है।

 

Comment Here