• fulldetail

टीम इंडिया के क्रिकेटर अब प्लेन में बिजनेस क्लास में सफर कर सकेंगे :

14 November 2017 | 3.44 PM

विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के क्रिकेटर अब नेशनल ड्यूटी के दौरान इकॉनोमी क्लास की बजाए बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा करेंगे. इस संबंध में खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की थी, जिसे क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने बोर्ड से इकॉनोमी क्लास में सफर करने को लेकर शिकायत की थी. कुछ खिलाड़ियों ने सेल्फीा के आग्रह के चलते इस दौरान खुद को भीड़ से घिरने का हवाला दिया था. दूसरी ओर कुछ लंबे कद के खिलाड़ियों ने यह शिकायत की थी कि इकॉनमी क्लास में वे आराम से नहीं बैठ पाते हैं.


बीसीसीआई के कार्यकारी अध्याक्ष सीके खन्नाी ने एएनआई को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्तई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेकटर्स (CoA) की दिल्लीा में हाल में हुई बैठक में इस प्रस्ता व को मंजूरी दी गई है. प्लेियर्स को घरेलू फ्लाइट के लिए बिजनेस क्लाकस में यात्रा के प्रस्तासव को स्वीरकार कर लिया गया है.


गौरतलब है कि कुछ समय पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बोर्ड को यह सलाह भी दी थी कि बीसीसीआई के पास खुद का विमान होना चाहिए, जिससे खिलाड़ियों का काफी समय बचेगा. कपिल ने तब कहा था कि बिजी शेड्यूल के कारण इस समय खिलाड़ि‍यों को काफी सफर करना पड़ता है. इससे क्रिकेटर्स को सफर करने में आसानी होगी. खिलाड़ियों के इस प्रस्ताव को बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति (CoA) के साथ दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में मंजूरी मिली है. खन्ना ने एएनआई को बताया कि, 'किसी सीरीज की शुरुआत और अंत में खिलाड़ियों को बिजनस क्लास में सफर की मंजूरी का प्रस्ताव सीओए बैठक में पास हो गया है.'

Comment Here