• fulldetail

सोने व चाँदी की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितनी :

22 September 2017 | 11.34 AM

यूएस फेडरल रिजर्व के फैसलों से सर्राफा बाजार प्रभावित हुआ है. इसका सीधा फायदा सोने की कीमतों में गिरावट के तौर पर मिला है. गुरुवार को सोने की कीमतों में 250 रुपए की गिरावट आई है. इसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 30,500 रुपये पर पहुंच गई.


फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं. इससे जहां डॉलर मजबूत हुआ है. वहीं, इसके चलते सर्राफा बाजार में डिमांड प्रभावित हुई है. सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है. चांदी की कीमतों में 600 रुपये की गिरावट हुई है और चांदी 40,300 रुपये प्रति किलो रह गया है. इंडस्ट्री यल यूनिट्स और क्वाीइन मेकरों की तरफ से सुस्त डिमांड का फायदा चांदी को मिला है.


वैश्विक बाजारों में सोना अपने करीब तीन हफ्तों के निचले स्तकर पर पहुंचा है. सिंगापुर में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,297.80 डॉलर प्रति औंस रह गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,500 रुपये और 30,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है।

Comment Here