यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन

 27 June 2022 | 01:12 नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों को 17 से ज्यादा पार्टियों का समर्थन है और जिन लोगों को हमने संपर्क नहीं किया उन लोगों ने खुद हमारे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को फोन किया और उनसे बात की| राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है| इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे| इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से बताया गया था कि राष्ट्रपति



चुनावी पोस्ट होगी बंद मतदान से 48 घंटे पहले गूगल, फेसबुक और ट्विटर पर

1 October 2018 | 11.45 AM सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर चुनाव के दौरान फर्जी खबरों को रोकने में निर्वाचन आयोग की मदद करेंगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने दी। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर ने आश्वासन दिया है कि प्रचार के दौरान चुनावों की शुचिता को प्रभावित करने वाली किसी भी चीज का वह अपने प्लेटफॉर्म पर प्रयोग नहीं होने देंगे। कर्नाटक चुनाव के दौरान इसका परीक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि तब छोटी पायलट परियोजना के तौर पर इसका प्रयोग किया गया था, अब लोकसभा चुनाव



गुजरात में शुरू हुई पहले दौर की वोटिंग, मोदी और राहुल गांधी ने लोगों से की अपील:

9 December 2017 | 3.00 PM नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने अपने गृह राज्य के लोगों से अपील की है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. इस चुनाव को पीएम मोदी और कांग्रेस का नेतृत्व संभालने जा रहे भावी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, गुजरात में पहले दौर की वोटिंग शुरू हो रही है. मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें. खासतौर पर युवा मतदाताओ



राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, आखिर कौन बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति ?

20 July 2017 | 12.45 PM नई दिल्ली: देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? रामनाथ कोविंद या फिर मीरा कुमार, इसका फैसला आज शाम 5 बजे तक हो जाएगा. 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई और करीब 5 बजे तक नतीजे आ जाएंगे. वोटों की गिनती संसद भवन में होगी, जिसमें सबसे पहले संसद भवन में पड़े वोटों को गिना जाएगा, उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे. आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है. 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे.मीरा कुमार बड़े



VVPAT लागू होने से चुनावी नतीजों में हो सकती है देरी : EC

10 July 2017 | 11.11 AM हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद लगातार ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने VVPAT के जरिए चुनाव करवाने की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन इस नए सिस्टम के कारण अब चुनावी नतीजों में थोड़ी देरी भी हो सकती है. चुनाव आयोग इस सिस्टम के लागू होने के बाद कुछ चुनिंदा पोलिंग स्टेशनों पर ही VVPAT स्लिप्स की गिनती करवाने पर विचार कर रहा है. इस विषय पर आखिरी फैसला लेने के लिए एक कमेटी गठित की गई है, ये कमेटी ही तय करेगी कि आखिर इन पर्चियों की गिनती कब और



जैदी : 2019 चुनावों में इस्तेमाल होंगी टेम्पर-डिटेक्ट वोटिंग मशीनें

06 July 2017 | 3.50 PM नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए नसीम जैदी ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में ऐसी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) इस्तेमाल की जाएंगी, जो किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर काम करना बंद कर देंगी. उन्होंने बताया कि अभी इन 'टेम्पर डिटेक्ट' एम3 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का निर्माण चल रहा है. जैदी ने 'मैं कहना चाहूंगा कि आयोग हमेशा से ईवीएम मशीनों की सुरक्षा कड़े करने से संबंधित सुझावों और उपायों का स्वागत करता रहा है. हमारी मशीनें नवीनतम प्रौद्योगिकी